मनोरंजन

उर्फी जावेद को मिली थी रेप और मर्डर की धमकी, एक्ट्रेस के ट्वीट करने के बाद एक घंटे में हुआ कुछ ऐसा, एक्ट्रेस बोली-…

 


मुम्बई। बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करने के साथ-साथ उर्फी सोशल मीडिया पर अपने मन की बात को बिंदास बोलने के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस बेबाक अंदाज में अपनी बातों को कहने में दिलचस्पी रखती हैं और ये नहीं सोचती हैं कि दूसरा इंसान उनके बारे में क्या सोचेगा. हाल ही में, उर्फी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक चौंकाने वाली जानकारी दी थी. उर्फी ने बताया था कि उनका एक परिचित, उन्हें रेप और मर्डर की धमकी दे रहा है और उन्हें बार-बार फोन भी कर रहा है. अब, उर्फी ने बताया कि उनके इस बारे में ट्वीट करने के एक घंटे के अंदर क्या हुआ…

कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने बताया था कि उन्हें, उनके तीन साल पुराने ब्रोकर से रेप और मर्डर की धमकी मिल रही है. वो शख्स इन्हें बार-बार फोन करके भी परेशान कर रहा है. उर्फी ने यह सब जानकारी उस ब्रोकर के चैट को शेयर करके सोशल मीडिया पर दी थी और साथ में ब्रोकर की भी फोटो सबको दिखाई थी. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि वो शिकायत तो करना चाहती हैं लेकिन क्योंकि वो फिलहाल भारत में नहीं हैं, वो ऐसा नहीं कर सकती हैं.

अब, उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. उर्फी ने बताया है कि उनके ट्वीट करने के एक घंटे के अंदर ही मुंबई पुलिस ने उनकी बातों को सुना और उसपर एक्शन लेना भी शुरू कर दिया. उर्फी जावेद ने अपने ट्वीट और मुंबई पुलिस के उसपर रिस्पॉन्स को शेयर करते हुए कहा- ‘तो मेरे ट्वीट के एक घंटे के अंदर, मेरे दुबई में होने के बावजूद एफआईआर रजिस्टर की जा चुकी है. मैं मुंबई पुलिस की दाद देती हूं. आप बेस्ट हो.’

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------