मनोरंजन

उर्फी जावेद बनीं अपनी ही ट्रोलर! लेटेस्ट ड्रेस का खुद उड़ाया मजाक, बोलीं- ‘मैं बस चीथड़े लपेटकर…’

मुम्बई। उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं और हर बार कुछ नया, कुछ अतरंगी ट्राई करती हैं. उर्फी हाल ही में किसी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं जहां उन्होंने एक बेहद अजीबोगरीब ड्रेस पहनी हुई थी. उर्फी की ड्रेस कहां शुरू हो रही थी और कहां खत्म हो रही थी, किसी को समझ नहीं आ रहा था. लगता है कि उर्फी को खुद भी अपना ये आउटफिट ठीक से समझ नहीं आया क्योंकि उन्होंने मीडिया के सामने अपने इस आउटफिट को खुद ही ट्रोल कर दिया. उर्फी अपने ही लुक का मजाक उड़ा रही हैं; उन्होंने बोला- मैं बस चीथड़े लपेटकर…

उर्फी जावेद एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्हें काम से ज्यादा उनके फैशन स्टेटमेंट्स के लिए पहचाना जाता है. उर्फी कुछ समय पहले, देर रात को एक बेहद बोल्ड आउटफिट में घर से निकलीं. इस आउटफिट की शुरुआत और इसका अंत, दोनों ही फैन्स को नहीं समझ आ रहा था. उर्फी ने एक हाफ ब्रा पहनी हुई थी और ड्रेस में एक बड़ा सा कट भी था. उर्फी की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ पैर में एक तरफ स्टॉकिंग था और दूसरे तरफ नहीं, वैसे ही जैसे एक तरफ फुल स्लीव थी और दूसरी तरफ बिल्कुल नहीं.

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, उर्फी जावेद ने अपने इस आउटफिट का खुद ही मजाक उड़ाया. उर्फी से जब पैपराजी ने पूछा कि उन्होंने क्या पहना है और वो अपने लुक के बारे में क्या बताना चाहती हैं तो उर्फी ने खुद को ट्रोल करते हुए कहा- ‘हमेशा की तरह, बस कुछ न कुछ चीथड़े लपेटने थे, लपेट लिए…’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------