ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारत का INS सतपुड़ा, 14 देशों की नौसेना के साथ करेगा युद्धाभ्यास
नई दिल्ली। रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित काकाडू युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है। ये विमान सोमवार को यहां पहुंचे।
भारतीय नौसेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज व समुद्री वाहन शामिल होंगे। यह अभ्यास दो सप्ताह तक बंदरगाह व समुद्र दोनों में किया जाएगा। अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान, जहाज के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन योजना पर विचारों को साझा करेंगे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------