उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम, सी विजिल, एनजीएसपी तथा एमसीएमसी का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली, 05 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टि से कल कलेक्ट्रेट में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने आयोग को सूचनाओं का ससमय प्रेषण करने, आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए और निर्वाचन से संबंधित कार्य में आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली।

सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाने, सी-विजिल में तैनात कार्मिकों से एनजीएसपी पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के समय एफएसटी तथा एसएसटी टीमों की लोकेशन की जानकारी रखने, उनकी गाड़ियों में जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।

मीडिया अनुश्रवण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पेड न्यूज पर विशेष नजर रखी जाये और कोई प्रकरण संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------