जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयरहाउस का किया त्रेमासिक निरीक्षण
बरेली, 27 दिसंबर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ परसाखेड़ा स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयरहाउस का त्रेमासिक निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड मशीनों के कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त क्षेत्र में सी0सी0टी0वी0 कैमरा सुचारू रूप से संचालित रहें तथा प्रकाश व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी उचित रहे।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित सम्बंधित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------
