Wednesday, November 19, 2025
Latest:
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थल के संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 17अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल मतदेय स्थल के संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से मतदेय स्थल के संभाजन के संबंध में दावे आपत्ति एवं सुझाव पर चर्चा की। समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप में दिए गए दावे आपत्ती सुझाव दिये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने स्वयं अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर जो भी आपत्ति दावे प्रस्तुत किए गए हैं उनका स्वयं निरीक्षण करें तथा आवश्यक कार्यवाही भी करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, समस्त उपजिलाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------