डिस्कशन फोरम, विधि विभाग रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में डिबेट कंपटीशन का आयोजन
बरेली ,14 ,अप्रैल।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, विधि विभाग में कल डिबेट कंपटीशन का आयोजन डिस्कशन फोरम में एल.एल.एम. रेगुलर, एल- एल. एम.साइबर लॉ,व एल- एल. एम.ह्यूमन राइट्स के छात्र-छात्राओं के मध्य किया गया।
प्रतियोगिता जजेस पैनल में डॉ भोला खान प्रोफेसर ऑफ़ इकोनॉमिक्स, डॉ रामकेवल डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथ्स, डॉक्टर दीपक गंगवार डिपार्टमेंट ऑफ़ ई आई टी विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह जज के रूप में उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ डॉक्टर शहनाज अख्तर, प्रियदर्शनी और डा लक्ष्यलता द्वारा जजेज को पुष्प गुच्छ प्रस्तुत करके स्वागत किया गया डॉ लक्ष्यलता द्वारा जज को ब्रीफली इंट्रोड्यूस किया गया। तदुपरांत डिस्कशन फोरम विधि विभाग प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कामिनी विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छात्रों को आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता के टॉपिक आज की परिस्थितियों को लेकर दिए गए थे जिनमें यूनिफॉर्म सिविल कोड, राइट्स ऑफ एलजीबीटी ग्रुप एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टॉपिक मुख्य थे प्रतियोगिता को छात्र-छात्राओं के क्लीयरेंस प्रस्तुतीकरण, लॉ प्वाइंट एवं टाइम लिमिट के आधार पर जज किया गया था प्रतियोगिता में राशि सिंह, अभिषेक कुमार ,मनोज कुमार, आदर्श राठौर ,सत्य कुमार, सत्य सुनिष्ठा पांडे, राकेश कुमार, सोनू रजनी गुप्ता ,शालिनी आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।जिनमें प्रथम पुरस्कार आदेश राठौर को मिला तथा द्वितीय स्थान पर मनोज तथा तृतीय स्थान सतवीर को प्राप्त हुआ तीनों विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर एल- एल एम के सभी छात्र-छात्राएं, स्कॉलर, फैकल्टी मेंबर,प्रियदर्शनी, डॉ अनु शर्मा ,डॉ लक्ष्मी, डॉ लक्ष्य लता अमित कुमार ,नईमुद्दीन, नेहा दिवाकर , राष्ट्र वर्धन, प्रवीण कृष्ण चौहान, रविकर यादव व अन्य कर्मचारी राम वचन गुलाब सिंह और राकेश आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट