उत्तर प्रदेश

प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना 2022-23 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त छात्र/छात्राओं, संस्थाध्यक्ष (प्राचार्य/प्रधानाचार्य) का बायोमैट्रिक निर्धारित समय सीमा में करें सुनिश्चित

सोनभद्र,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आनलाइन संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना 2022-23 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्त छात्र/छात्राओं, संस्थाध्यक्ष (प्राचार्य/प्रधानाचार्य) का बायोमैट्रिक कराये जाने हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए बायोमैट्रिक का कार्य पूर्ण कराया जाना है सभी छात्रों को अपने आवेदन में आधार का विवरण अपडेट करना है। जिन छात्रों द्वारा आवेदन करते समय आधार का विवरण आवेदन फार्म में अंकित/फीड नहीं किया गया है, उक्त छात्र अपने आवेदन 10 अगस्त, 2023 तक एन0एस0पी0 पोर्टल पर लागिन करके आधार का विवरण अपडेट कर लें। इसके अतिरिक्त जिन छात्रों की आयु 18 वर्ष से कम है, उक्त छात्र के माता/पिता अथवा लीगल गार्जियन का आधार छात्रों द्वारा एन0एस0पी0 पर लागिन करके अपडेट किया जाना है। इसके लिए 10 अगस्त, 2023 तक की समय-सीमा निर्धारित की गयी है। छात्रों के बायोमैट्रिक के लिए कालेजों में दिनांक-09 अगस्त, 2023 से सम्बन्धित विद्यालय सूची में अंकित छात्रों को आधार के साथ तथा 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों को उनके माता अथवा पिता को आधार सहित नामांकित शिक्षण संस्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित कराना अनिवार्य है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जिन छात्रों का बायोमैट्रिक होगा वही छात्र छात्रवृत्ति पाने के लिए अर्ह होंगे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------