समधी का समधन पर आया दिल, चोरी-छुपे करने लगे मुलाकात; प्‍यार के दुश्‍मनों की…

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से उलझे रिश्तों की चौंकाने वाली खबर है. यहां समधी-समधन को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया. दोनों एक साथ रहने के लिए घर से चले भी गए. लेकिन, आखिरकर दोनों ने एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया. उसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया. घटना शाहजहांपुर-सीतापुर के ट्रेक पर घटी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, पिहानी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहांपुर-सीतापुर रेलवे ट्रेक पर दो लाशें मिलीं. एक लाश युवक और दूसरी महिला की थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसने जांच के बाद दोनों की लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद हुई जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों ने खुदकुशी की. मरने वाले पुरुष का नाम रामनिवास, निवासी सहनुआ (50), जबकि महिला का नाम आशारानी (45) था. दोनों आपस में समधी-समधन थे.

रामनिवास निजी बस ड्राइवर था. उसने पांच महीने पहले ही अपनी इकलौती बेटी की शादी लखीमपुर खीरी जनपद के मुबारकपुर में की थी. उन्होंने आशाराम के बेटे शिवम से बेटी की शादी की. आशाराम ने पुलिस को बताया कि वह राजमिस्त्री है. उसकी पत्नी आशारानी 23 सितंबर को अचानक घर से गायब हो गई थी. जब कई घंटों तक वह नहीं लौटी तो हमने मैगलकंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट की. जब रिश्तेदारों को ये बात बताई तो पता चला कि हमारा समधी रामनिवास भी उसी दिन से गायब है.

परिजनों ने बताया कि इस बात की परिवार को भनक लग गई थी कि समधी-समधन आपस में प्यार करने लगे हैं. दोनों चोरी-छुपे मिलते भी हैं. लेकिन, परिवार ने उनका प्यार स्वीकार नहीं किया. परिजनों ने उन्हें हर बात पर टोकना शुरू कर दिया. अनुमान है कि इसी बात से तंग आकर दोनों भाग गए होंगे. उसके बाद मानसिक तनाव और दबाव के चलते आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस के मुताबिक, मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ चल रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper