महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय को नैक ++ मिलने के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनायें प्रेषित कीं
बरेली , 16 अक्टूबर। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को नैक ++ मिलने के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह के संरक्षण में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं यशस्वी मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उनको नैक सर्टिफिकेट की एक रेप्लिका प्रति स्मृति चिन्ह भेंट कर आया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी को इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियां से अवगत कराया गया। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली को नैक की तरह एन आई आर एफ रैंकिंग, क्यू यस रैंकिंग एवं टाइम्स रैंकिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन दिया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट