उत्तर प्रदेश

माननीय मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने आंवला विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मन्दिरों में साफ-सफाई व पूजा अर्चना की

 

बरेली, 21 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद बरेली में माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह जी ने कल आंवला विधानसभा के अंतर्गत गौरीशंकर महादेव मन्दिर, गुरूगावां, सिरौली व शिवपुरी आदि विभिन्न स्थानों के मन्दिरों में पूजा अर्चना की।

माननीय मंत्री जी ने मंदिर परिसर में स्वंय साफ-सफाई कर भाजपा पदाधिकारियों, राम भक्तों तथा क्षेत्रवासियों को मंदिर व तीर्थक्षेत्रों की सफाई करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से अपील की की इस स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और रामलला के आगमन से पहले देशभर के मंदिरों एवं तीर्थक्षेत्रों को स्वच्छ बनाएं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट