राजकीय महाविद्यालय खुदागंज में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
शाहजहाँपुर,20 दिसम्बर।ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय नवादा दरोवस्त खुदागंज शाहजहांपुर में कल दिनांक 19 दिसंबर 2023 को काकोरी एक्शन केस में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनुज सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किये । इन्होंने कहा कि जंग -ए- आजादी में जिले के अमर शहीदों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर महिपाल सिंह, डॉक्टर पवन सक्सेना, डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह, डॉ रघुवीर सिंह, डॉक्टर जुल्फिकार अली, डॉक्टर अशोक कुमार डॉक्टर, मोहित गुप्ता, डॉक्टर सुरेंद्र पाल गंगवार, डॉक्टर बुद्धप्रिय सिद्धार्थ, डॉक्टर रेनू पांडे, डॉक्टर मोना यादव, डॉक्टर सुरजीत सिंह, डॉक्टर कर्मवीर कुमार गौतम, मानवेंद्र सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट