उत्तर प्रदेश

रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष कमेटी की बैठक

रायबरेली,29 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष की बैठक बचत भवन सभागार में हुई। जिसमें उन्होंने 50 से अधिक प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द प्रकारों का निस्तारण करके उनको अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकरणों की जांच कराते समय उसका गहन निरीक्षण कर लिया जाए।
इस बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------