रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में यूके से आए एक्सपर्ट का हुआ व्याख्यान
बरेली , 01 अक्टूबर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सीएसआईटी विभाग में लर्न विद सीनियर्स प्रोग्राम के अंतर्गत 2012 बैच के उत्तीर्ण छात्र सिद्दार्थ जैसवाल जो इस समय प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस, नोर्टिंगहम, यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत हैं का व्याख्यान आयोजित कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को आईटी क्लिनिक व आईईई स्टूडेंट ब्रांच की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय प्रो के पी सिंह जी के कुशल मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष प्रो विनय ऋषिवाल और कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल बिष्ट के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। यूनाइटेड किंग्डम से आये इंजीनियर सिद्दार्थ ने छात्र छात्राओं को आईटी उद्योग में वर्तमान ट्रेंड्स के बारे में विस्तार से बताया। डॉ अनिल बिष्ट के अनुसार सिद्दार्थ ने आईटी इंडस्ट्री में मौजूदा वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कंप्यूटिंग व अन्य टेक्नोलोजी की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीटेक विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दियें व उनको इन सभी टेक्नोलॉजी पर कार्य करने की सलाह भी दी ताकि आज के इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में और आगे तीव्र गति से बढ़ा जाए और कैरियर में सफलता पाई जाए। डॉ बिष्ट के अनुसार विभाग में लर्न विद सीनियर प्रोग्राम को विभागाध्यक्ष प्रो ऋषिवाल जी के नेतृत्व में पुनः इस वर्ष से शुरुआत की गई हैं जिसका की आज यह प्रथम एक्सपर्ट टॉक का आयोजन शानदार तारीके से सम्पन्न हुआ व आगे भी इस तरह के विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित कराए जाएंगे जिसमे की देश विदेश से पूर्व छात्रों को कैंपस में व ऑनलाइन तरीके से व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। डॉ बिष्ट ने बताया कि वे कई बाहरी छात्रों के सम्पर्क में हैं तथा विभाग के सिनियर छात्रों को भी जूनियर छात्रों को अपनी नॉलेज शेयर करने के लिए भी एक विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रहें हैं। आज के कार्यक्रम में डॉ अनिल बिष्ट, डॉ अख्तर हुसैन, सुशील गंगवार व अन्य लोग उपस्थित रहें।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट