जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई संपन्न

 

बरेली, 01अक्टूबर। माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार व माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्यवाही पर अनुपालन किये जाने से समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश के द्वारा माननीय अध्यक्ष जी की अनुमति से बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इसके पश्चात एजेंडा वार समीक्षा बैठक प्रारंभ की गई जिसमें मुख्य रूप से जल निगम ग्रामीण/शहरी, विद्युत, एन0एच0ए0आई0, समाज कल्याण, नगर विकास, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड डे मील, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि की समीक्षा की गई।
माननीय अध्यक्ष जी ने अधिकारियों को उनके द्वारा की संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजना संचालित हैं, उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले। ब्लॉक द्वारा क्षेत्र पंचायत में मनरेगा से कार्य कराए जाने पर डीसी मनरेगा द्वारा सहमति दी गई।
बैठक माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, माननीय विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, माननीय विधायक भोजीपुरा व बहेड़ी के प्रतिनिधि, समस्त ब्लॉक प्रमुख, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि संबंधित उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper