लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन कक्षों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
बरेली, 05 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नामांकन के समय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं कराये जाने के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नामांकन कक्षों में सभी कैमरे सही दिशा में लगाये जायें जो कि सुचारू रुप से चालू रहे तथा समस्त फॉर्मों के लिये अलग-अलग डेस्क बनायी जाये।
उक्त के उपरांत निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट