उत्तर प्रदेश

विंध्याचल मंडल में अवैध जहरीली शराब का निष्कर्षण/भण्डारन/विक्रय/परिवहन व सेवन की रोकथाम हेतु चलाया गया 08 दिवसीय विशेष जनोपयोगी अभियान

मिर्जापुर,विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/अपराध, उ0प्र0 द्वारा जन्माष्टमी त्योहार के दृष्टिगत अवैध जहरीली शराब का निष्कर्षण/भण्डारन/विक्रय/परिवहन व सेवन करने वालों के विरुद्ध दिनांक 02 सितंबर से 08 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में प्रभावी कार्यवाही कराते हुए पुलिस/प्रशासन/आबकारी की संयुक्त टीम से संवेदनशील, संदिग्ध व चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर चेकिंग करायी गयी। जिसके फलस्वरूप कुल 126 अभियुक्तों/तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6 लाख 54 हजार 832 रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी।
तथा अवैधानिक/समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षकगण को निर्देशित किया गया।
रवीन्द्र केसरी