उत्तर प्रदेश

श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा दिन

बरेली,11मार्च। श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन कल सुबह 9 बजे ग्रुप- ए की टीमों एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ओर अंसारी वारियर्स अमरोहा एवं दोपहर 12.30 बजे ग्रुप- बी की एसआरएमएस किंग्स और बरेली टाइटन क्लब के बीच मैच हुआ। जिसमें अंसारी वारियर्स ने एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया। जबकि एसआरएमएस किंग्स ने बरेली टाइटन क्लब को 97 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। इस मैच में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले एसआरएमएस किंग्सके शारून खान को मैन आफ द मैच चुना गया।
श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन सोमवार सुबह 9 बजे अंसारी वारियर्स अमरोहा के कप्तान वसीम अहमद ने टास जीत कर एसआरएमएस एकेडमी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। तुषार गंगवार (43 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), विजय संत (26 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और इमरान रजा (15 रन, 12 गेंद, 1 छक्का) की बदौलत एसआरएमएस एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में दस विकेट खोकर 144 रन बनाये। जवाब में अंसारी वारियर्स ने सुरजीत (35 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), अली जव्वाल (56 रन, 39 गेंद, 6 चौके), मुख्तार अशरफ (13 रन, 11 गेंद, 1 चौका) और मोहम्मद सयाम (25 रन, 20 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) की मदद से 18वें ओवर में स्कोर को 145 कर दिया। छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 39 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाने वाले अली जव्वाल मैन आफ द मैच चुने गए।
दूसरे मैच में बरेली टाइटन क्लब ने टॉस जीत कर एसआरएमएस किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सलामी बल्लेबाजों कप्तान मोहम्मद यूसुफ और आनंद मंडल ने एसआरएमएस किंग्स के लिए तेज शुरुआत दी। दोनों ने 9 गेंदों पर ही टीम का स्कोर 20 रन पहुंचा दिया। तेजी से खेलने के चक्कर में कप्तान यूसुफ (11 रन, 7 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) कैच आउट हो गए। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने रन रेट को कम नहीं होने दिया और पूरी टीम ने 203 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें आनंद मंडल (29 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), शिव कुमार राठी (36 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के), शारून खान (76 रन, 36 गेंद, 4 चौके, 6 छक्के), अनुज शर्मा (18 रन, 17 गेंद, 4 चौके) और अनंत वीर (15 रन, 8 गेंद, 3 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जवाब में जीतने के लिए 204 रन बनाने के लिए उतरी बरेली टाइटन क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे और तीसरे ओवर में उसके दो बल्लेबाज आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजों ने संभल कर खेलना शुरू किया। टाइटन क्लब की ओर से अभिषेक (29 रन, 21 गेंद, 5 चौके), मोहित कुमार (18 रन, 13 गेंद, 4 चौके) और फैजान जाफरी (15 रन, 20 गेंद, 1 चौका) ने ही संघर्ष किया। लेकिन एसआरएमएस किंग्स के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। यही वजह रही कि टाइटन क्लब के सभी बल्लेबाज 18.5 ओवर में 107 रन बना कर पैवेलियन लौट गए। इस तरह एसआरएमएस किंग्स ने बरेली टाइटन क्लब को 97 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। 6 छक्कों, 4 चौकों से 36 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले एसआरएमएस किंग्सके शारून खान को मैन आफ द मैच चुना गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------