सोनभद्र के 100 आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ “खुशहाल बचपन” अभियान को लेकर चार दिवसीय कार्यशाला
सोनभद्र,महिला एवं बाल विकास परियोजना (ICDS) के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन के साथ मिलकर पोषण कार्यों को बेहतर बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है उसी निमित्त जनपद के चार ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज,घोरावल, नगवां और आकांक्षी ब्लॉक चतरा के 25-25 कुल 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी के 6 कार्यों अनुपूरक पोषाहार वितरण, टीकाकरण, स्वास्थ जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श,संवर्धन समेत स्कूल पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु “खुशहाल बचपन” अभियान चलाया जा रहा है। कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के वीरेंद्र पाण्डेय एवम अनुप्रिया सिंह के द्वारा सभी आंगनबाड़ी को पाठशाला पूर्व शिक्षा के अंतर्गत 3 से 6 बर्ष के बच्चों का अनेक गतिविधियों के माध्यम से खेल खेल में मानसिक , शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक एवम रचनात्मक विकाश उम्र के अनुसार हो सके इसपर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि खुशहाल बचपन अभियान को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सभी का सहयोग आवश्यक है कार्यशाला में उपरोक्त ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी,चयनित 100 आंगनवाड़ी सभी मुख्य सेविका समेत पिरामल फाउंडेशन की सायनी बोस, शमीम,सृष्टि, प्रिया समेत शुभम आदि उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र