Friday, September 12, 2025
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के थानों पर क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ “थाना समाधान दिवस”,79 प्रार्थना पत्रों में से 17 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही किया गया निस्तारित

सोनभद्र, 23 सितंबर को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । क्षेत्राधिकारी ओबरा द्वारा थाना जुगैल पर, क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा थाना घोरावल पर, क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना पिपरी पर तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया । जनपद में प्राप्त कुल 79 प्रार्थना पत्रों में से कुल 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष बचे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र