उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में विकास प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक योजनाओं से रूबरू होंगें जनपदवासी, विधायक सदर ने फीता काटकर किया शुभारंभ, प्रदर्शनी 11 मार्च से 13 मार्च तक रहेगी संचालित

सोनभद्र,केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ से सम्बन्धित राबर्ट्सगंज के आर0टी0एस0 क्लब में आयोजित ’विकास प्रदर्शनी‘ का विधायक सदर श्री भूपेश चौबे ने फीता काटकर शुभारम्भ किया, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद,ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत,जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री विजय कुमार यादव, पी0ओ0 डूडा श्री राजेश उपाध्याय उपस्थित रहें, इस दौरान सभी अतिथियों व पत्रकारों को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, इस दौरान विधायक सदर ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कुशल नेतृत्व में अन्त्योदय को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने के लिए इस विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विधायक सदर ने कहा कि प्रदर्शनी में लगे विकास परक योजनाओं व उपलब्धियों व कीर्तिमानों का अवलोकन करने के लिए जनपदवासी विकास प्रदर्शनी को देखें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से रूबरू हों, इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित हो रहे हैं, जल, थल नल सहित टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास हुआ है, केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि अर्जित की है, देश व प्रदेश का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में चैमुखी विकास हो रहा है,उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला, जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि यह विकास प्रदर्शनी 11 मार्च से प्रारंभ होकर 13 मार्च,2024 तक संचालित रहेगी। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती रूबी प्रसाद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना, निराश्रित पेंशन योजना, 1090 वूमैन पावर योजना, मिशन शक्ति सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री दिनेश बियार, सांसद के प्रतिनिधि श्री वेद ने भी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री साधना मिश्रा ने किया, आयोजित प्रदर्शनी के मौके पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, सूचना कार्यालय के श्री मुकेश कुमार भारती, श्री आर्यभट्ट मौर्य, जिला प्रोबेशन कार्यालय के जिला बाल संरक्षण इकाई ओ0आर0 डब्ल्यू0 श्री शेषमणि दूबे, संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, नीलू यादव, बजरंग सिंह, अंशु गिरि, सुधा गिरि, बाबू अहमद, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका सहित अन्य जनप्रतिधिगण व नागरिकगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

---------------------------------------------------------------------------------------------------