Featured NewsTop Newsराजनीतिराज्य

अगर सोनिया गांधी सच्ची हैं, ED को उनके प्रश्नों के उत्तर दें- अनिल विज

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि ED सोनिया गांधी के साथ सहयोग कर रही है और उनको भी ED के साथ सहयोग करना चाहिए। सत्याग्रह महात्मा गांधी किया करते थे। उन्होंने कभी चोरी के लिए सत्याग्रह नहीं किया। अगर सोनिया गांधी सच्ची हैं तो जाएं और ED को उनके प्रश्नों के उत्तर दें ।