उत्तर प्रदेशराज्य

अनूप जलोटा ने किया जलोटा अकादमी ऑफ़ स्पिरिचुअल म्यूज़िक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स का निरीक्षण

 

लखनऊ: जलोटा अकादमी ऑफ़ स्पिरिचुअल म्यूज़िक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की संस्थापक शिवांगी वाजपेयी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में अकादमी की लखनऊ शाखा (66/18 छितवापुर खास, लखनऊ) का निरीक्षण दिनांक 03 दिसंबर 2023 को अकादमी के चेयरमैन पद्मश्री भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा द्वारा किया गया।

निरीक्षण के चलते संस्थापक शिवांगी ने चेयरमैन को शाखा की सुविधाओं एवं उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए समस्त फैकल्टी, विद्यार्थियों एवं टेक्निकल व सहायक टीम से भेंट करायी। संगीत अकादमी के विभिन्न विषयों की फैकल्टी (हारमोनियम, तबला, गिटार, गायन एवं नृत्य कला) द्वारा विद्यार्थियों को सिखायी गयीं प्रस्तुतियों को भजन सम्राट के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिन्हें खूब सराहा गया। चेयरमैन एवं निरीक्षक श्री अनूप जलोटा जी द्वारा अकादमी की संस्थापक शिवांगी एवं समस्त सदस्यों एवं विद्यार्थियों को सफल निरीक्षण हेतु बधाइयाँ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित कीं।

लखनऊ के संगीत में रुझान रखने वाले विद्यार्थियों की सीखने की अभिलाषा देखते हुए जलोटा जी ने नववर्ष के अवसर पर जनवरी 2024 से पूर्णतः नवीन बैच (फ्रेश बैच) के प्रवेश की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय भारत एवं विश्व में भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक संगीत को वह पहचान और सम्मान दिलाना है जिसकी वो सुयोग्य अधिकारी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper