अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की
बरेली: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ कल बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3285338 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है, जिसमें से 1777681 पुरुष, 1507556 महिलाओं एवं 101 तृतीय लिंग मतदाता है। उन्होंने कहा कि जनपद नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1932 मतदान केन्द्र एवं 3479 पोलिंग बूथ है जिस पर आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त है।
जनपद के समस्त 3479 पोलिंग बूथों पर बीएलओ की नियुक्त कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बंधित तहसील में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 9 नवम्बर, 2022 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार दावे आपत्तियॉ दिनांक 9 नवंबर से 8 दिसम्बर, 2022 तक प्राप्त की जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा 4 दिसम्बर, 2022 को जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार प्राप्त हुए दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी, 2023 को आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोग के निर्देशानुसार फार्म 6 बी के माध्यम से दिनांक 01 अगस्त, 2022 से मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिसके तहत अब तक कुल 3285338 मतदाताओं के सापेक्ष 1325489 मतदाताओं के आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र से लिंक किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 25 आयु वर्ग के मतदाताओं हेतु अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, एसीएम प्रथम, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से ए सी सक्सेना ।