Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली , 26 सितंबर । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमों में तथा एनडीपीएस के मुकदमों का निस्तारण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों एवं जनपद के चिंहित गैंगस्टर के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाए जाने की आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभियोजकों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाइए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सौरभ दुवे पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री मुकेश पाल सिंह,संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अवधेश पाण्डेय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री रूदेन्द्र श्रीवास्तव, सहित अन्य अभियोजक गण एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------