आईवीआरआई के स्थापना दिवस एव॔ वार्षिक खेलकूद आयोजन के दूसरे दिन संस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
बरेली , 09 दिसम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 134वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद आयोजन के दूसरे दिन संस्थान के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपना शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन आयोजित विभिन्न परिणामों की जानकारी देते हुए सह आयोजन सचिव डा. अभिषेक ने बताया 200 मी. दौड़ (स्टाफ महिला) में पूजा कुमारी-प्रथम, प्रेमा व्हीलर-द्वितीय तथा लक्ष्मी देवी -तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मी. दौड (स्टाफ-पुरूष) में सभापति एन-प्रथम; नैमिष मिश्रा-द्वितीय तथा रजनेश-तृतीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में 200 मी दौड़ में दीपक वर्मा-प्रथम; विनोद म्यू-द्वितीय तथा शुभम सिंह- तृतीय स्थान पर रहे।
800 मी दौड़ ( छात्र–पुरूष) में गौतम-प्रथम, मोहित मीना-द्वितीय तथा प्रदीप दीवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी दौड़ (छात्र-महिला) में डा. रोशनी चंद्र-प्रथम; नेहा-द्वितीय तथा वेपडायु वर्षिणी- तृतीय स्थान पर रहीं। स्टाफ वर्ग (पुरूष) के लिए आयोजित 800 मी. दौड़ का खिताब नैमिष मिश्रा-प्रथम, सबापति एन-द्वितीय तथा रविकुमार-तृतीय स्थान पर जीता।
महिलाओ के लिए आयोजित लैमन रेस 50 मीटर में निधि सिंह-प्रथम; रश्मि रेखा दंडपत-द्वितीय तथा ज्योति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
5 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 50 मी. दौड़ (वार्ड) में विवान-प्रथम, अरूनधीन कुमारी-द्वितीय तथा राम-तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के 9 से 12 वर्ष की आयु के वार्ड के बच्चों में हर्षित-प्रथम; शिवांक आर्या-द्वितीय तथा मिलन पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्टाफ महिला वर्ग के लिए आयोजित डिसकस थ्रो प्रतियोगिता में लक्ष्मी देवी-प्रथम; पिंकी पटेल-द्वितीय तथा लक्ष्मी शुक्ला ने तृतीय स्थान । जबकि स्टाफ-पुरूष वर्ग में सागर चन्द्र-प्रथम; प्रीतम-द्वितीय तथा विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र-पुरूष के लिए आयोजित डिसकस प्रतियोगिता में रितेश राज-प्रथम, परवेश-द्वितीय तथा मोहित मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-महिला में इस प्रतियोगिता को वजीहा-प्रथम जैनम पटेल-द्वितीय तथा किरन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जीता।
बालीबाल शूटिंग का मैच जो कि संस्थान का स्टाफ विजयी रहा जबकि छात्र रनर रहे। बास्केटबाल का मैच संस्थान के स्टाफ व छात्रों के मध्य खेला गया उसके छात्र विजयी रहे तथा स्टाफ रनर रहा।
स्टाफ के लिए आयोजित 5 किलोमीटर की साइकिल रेस में महेश कुमार सिंह-प्रथम; अब्दुल जाबिर खान-द्वितीय तथा अश्वनी कुमार-तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों के आयोजित 5 कि.मी रेस में प्रथम शर्मा-प्रथम; अर्पित महरोत्रा-द्वितीय तथा संदीप कुमार-तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र महिला के लिए 3000 साइकिल रेस में साक्षी बैष्णव-प्रथम; कल्पना बघेल-द्वितीय तथा पुलोमा सोनी-तृतीय स्थान पर रही।
1500 मी. दौड़ (छात्र-पुरूष) में गौतम-प्रथम, प्रदीप दिवान-द्वितीय तथा मोहित मीणा-तृतीय जबकि छात्र महिला वर्ग में 1500 मी. दौड में प्रियांशु भूमिया-प्रथम; रोशनी चन्द्र-द्वितीय तथा नेहा ठाकुर-तृतीय स्थान पर रहीं।
1500 मी. दौड़ (स्टाफ-पुरूष) में नैमिष मिश्राा-प्रथम, गौरव कुमार-द्वितीय तथा रवि कुमार-तृतीय स्थान पर रहे।
60 साल से अधिक आयु के लिए आयोजित 100 मी दौड़ में धरमवीर सिंह-प्रथम; सी. एस. परिहार-द्वितीय तथा आर.यू. खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
धीमी गति साइकिल रेस प्रतियोगिता (छात्र-पुरूष) में अर्पित महरोत्रा-प्रथम; दीपांशु-द्वितीय तथा बीरेश्वर-तृतीय स्थान पर रहे। जबकि इसी प्रतियोगिता के (स्टाफ-पुरूष) में अब्दुल जाबिर-प्रथम, सभापति एन-द्वितीय तथा दीपक कुमार-तृतीय स्थान। (छात्र-महिला) इस खिताब को कल्पना बघेल-प्रथम; पल्लवी-द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जीता।
50 वर्ष से अधिक आयु के लिए 100मी. दौड़ (स्टाफ) में इनास खान-प्रथम; जयपाल कश्यप-द्वितीय तथा एस. नन्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्टाफ की महिलाओं के लिए ऊँची कूद प्रतियोगिता में पूजा कुमारी-प्रथम, लक्ष्मी देवी-द्वितीय तथा लक्ष्मी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शाटपुट (स्टाफ-पुरूष) में आमिर खान-प्रथम, विपिन कुमार-द्वितीय तथा सागर चन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाटपुट (छात्र-पुरूष) में रितेश राज-प्रथम, मानस रंजन बहेरा-द्वितीय तथा महेन्द्र सिंवर-तृतीय। शाटपुट (छात्र-महिला) में वजीता नाज- प्रथम; जैनम-द्वितीय तथा नेहा ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट