उoप्रoसरकार के कृषि मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख विकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 के संदर्भ में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए
बरेली , 12 जनवरी ।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में विगत दिवस उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख विकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 के संदर्भ में एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के विकसित भारत के संकल्प में किए जा रहे योगदान के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय किस प्रकार समाज की विभिन्न इकाइयों को साथ लेकर चल रहा है इस विषय पर विस्तार से मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। समाज के गरीब वर्ग के बच्चों से लेकर वृद्ध जनों के कल्याण हेतु रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कार्यरत है। यूनिवर्सिटी द्वारा विकलांग बच्चों हेतु दिशा स्कूल की शिक्षा और संचालन एवं पंडित दीना नाथ मिश्र स्कूल में शिक्षा एवं संचालन किया जा रहा है। देश के आम नागरिक एवं किसानों के हित के लिए विश्वविद्यालय किस प्रकार अपना योगदान दे रहा है इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
विश्वविद्यालय द्वारा देश एवं समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा माननीय मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख द्वारा की गई। इस अवसर मंत्री जी ने उच्च शिक्षा के लाभ को किस प्रकार आम आदमी तक पहुंच बनाई जाए इस विषय में विस्तार से प्रकाश डाला।
माननीय कुलपति जी ने उच्च शिक्षा को भारत संकल्प यात्रा 2047 के मिशन से जोड़कर सभी शिक्षकों को लक्ष्य बनाकर टार्गेट ओरिएंटेड कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी को मोमेंटो एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अजय कृष्ण यादव, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, वित्त अधिकारी विनोद कुमार लाल, प्रोफेसर शोभना सिंह , उपकुलसचिव श्रीमती सुनीता यादव, प्रोफेसर भोला खान, प्रोफेसर ए के सिंह, प्रोफेसर एस के पांडे, प्रोफेसर एस एस बेदी, प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, उपकुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, प्रोफेसर रज्जन कुमार, डॉअमित सिंह सहित कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट