उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित

विन्ध्यनगर,”जिस तरह गीली मिट्टी को कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक”। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक वक्त अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। भारत में, देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों का सम्मान किया जाता हैं।
इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल प्रबंधन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर परियोजना के उमंग भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, डीपीएस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर, टाइनी टोट्स एवं बाल भवन के सभी प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी शिक्षकों हेतु विभिन्न प्रकार के गेम शो का भी आयोजन किया गया। समारोह सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इस समारोह का भरपूर लुत्फ उठाया।
परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी शिक्षकगण बधाई एवं सम्मान के पात्र है। आप सभी हमारे नन्हें मुन्हें बच्चों से लेकर किशोरावस्था के छात्र छात्राओं को दिन-रात कड़ी मेहनत करके शिक्षा प्रदान करते है। यही कारण है कि हमारे कई सारे बच्चे विभिन्न प्रकार के बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है
, जो कि हम सब के लिए गौरव कि बात है। आज का यह कार्यक्रम आप सब की गरिमामयी उपस्थिती से शोभायमान हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के एवं सभी महाप्रबंधकगणों द्वारा डीपीएस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर एवं टाइनी टोट्स स्कूल के प्राचार्यों एवं शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया। सभी स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल प्रबंधन को इस समारोह के आयोजन हेतु सराहना की गई।
कार्यक्रम के अंत में इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार एवं सभी महाप्रबंधकगणों के साथ सभी स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षको का सामूहिक फोटोग्राफ भी लिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा द्वारा किया गया।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper