एनटीपीसी विंध्याचल में विश्व जल दिवस के अवसर शपथ समारोह का किया गया आयोजन

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस साल भी पर्यावरण प्रबंधन समूह विभाग द्वारा परियोजना के प्रशासनिक भवन प्रांगण में विश्व जल दिवस के अवसर पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल उपलब्धता के बारे में जागरूकता लाना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार ने सभी महाप्रबंधकगण एवं उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा उल्लेखित “जल शपथ” दिलवाई एंव अपने उदबोधन में इस साल की थीम “त्वरित परिवर्तन” अर्थात पानी और स्वच्छता संकट को हल करने के लिए परिवर्तन में तेजी लाने पर प्रकाश डाला।

कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ने बताया की कोई भी व्यक्ति पानी को जरा सा भी बर्बाद न करे तभी हम उसका संरक्षण करने में कामयाब हो सकेंगे साथ ही जल संरक्षण और पीने के पानी की गुणवत्ता के बारे में भी जागरुकता फैलाने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

इस अवसर के उपलक्ष्य में पर्यावरण प्रबंधन समूह विभाग द्वारा जल उपयोग एवं जल बचाव के बारे में जागरूकता लाने हेतु कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों, बच्चों एवं विंध्यनगर वासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें बहुत संख्या में प्रतिभागियों नें भाग लिया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper