एनसीएल ने जीती कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता
सिंगरौली,भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने कोल इंडिया लिमिटेड की अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2023-24 में जीत हासिल कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की । यह प्रतियोगिता कोल इंडिया की नागपुर स्थित अनुषंगी कंपनी डबल्यूसीएल में आयोजित की गयी थी। 25 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों से कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।
इस 3 दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में एकल स्पर्धा पुरुष वर्ग, डबल स्पर्धा पुरुष वर्ग, एकल स्पर्धा महिला वर्ग, डबल स्पर्धा महिला वर्ग, एकल स्पर्धा पुरुष वर्ग (वरिष्ठ) एवं डबल स्पर्धा पुरुष वर्ग (वरिष्ठ) जैसी विभिन्न श्रेणियों के मैच खेले गए जिसमें 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 11 महिलाएं शामिल थी ।
इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप के लिए एक सेमीफ़ाइनल मैच एनसीएल एवं डबल्यूसीएल के बीच खेला गया जिसमें एनसीएल ने जीत हासिल की एवं दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच एसईसीएल एवं सीएमपीडीआईएल एक बीच खेला गया जिसमें एसईसीएल टीम विजेता बनी। टूर्नामेंट का फाइनल एनसीएल एवं एसईसीएल के बीच खेला गया जिसमें एनसीएल ने एसईसीएल को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में एकल स्पर्धा (पुरुष) वर्ग में एनसीएल के श्री मोहनीश सोनी चैम्पियन बने ।
इस शानदार उपलब्धि के लिए एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और निदेशक मंडल ने पूरी टेबल टेनिस टीम को बधाई दी है। साथ ही, उम्मीद जताई है कि इस सफलता से प्रेरणा लेकर कंपनी की अन्य खेल टीमें भी विभिन्न कोल इंडिया खेल प्रतियोगिताओं में एनसीएल का नाम रोशन करेंगी।
गौरतलब है कि कोल इंडिया द्वारा समय समय पर अपने अधिकारियों एवं कर्मियों में खेल कूद की भावना जाग्रत करने एवं उनके समग्र विकास हेतु अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है ।
रवीन्द्र केसरी