उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में व्हाइट कोट सेरेमनी

बरेली ,17 सितम्बर। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में कल एमबीबीएस 2023 बैच के विद्यार्थियों को चिकित्सकीय पेशे के प्रतीक सफेद कोट को पहनाकर महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। व्हाइट कोट सेरेमनी में प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने शपथ दिलाई और इसका सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने व्हाइट कोट सेरेमनी की वजह बताई। नए विद्यार्थियों से कहा कि इस मानवतापूर्ण पेशे में आप सभी का स्वागत है। इस पेशे का प्रतीक सफेद कोट अब आपकी दूसरी स्किन है और मेडिकल कालेज दूसरा घर। इसके सम्मान के साथ ही इससे जुड़े सभी लोगों का सम्मान करें। यह सफेद कोट ही आपको कामयाबी और सम्मान दिलाएगा। समाज सेवा के इस काम में आप मरीजों के दुख दर्द को दूर करने का महत्वपूर्ण काम करेंगे। हां इस काम के प्रति पैशन ही आपको सफलता दिलाएगा। मरीजों को स्वस्थ करना श्रमसाध्य काम है इसके लिए खुद भी स्वस्थ रहना जरूरी है। खुद स्वस्थ रह कर पढ़ाई करें और मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए अभी से तैयारी।
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति जी ने कहा कि डॉक्टर बनने का आपका अध्याय आज से शुरू हो रहा है। साढ़े पांच साल के इस अध्याय में तमाम चुनौतियां और मुश्किलें आएंगी। इनका सामना कर और इन पर विजय हासिल कर आप सफल डाक्टर बनेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को समय पाबंद होने और परिश्रम करने के साथ ही सभी वरिष्ठों के सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपका एक मिनट किसी मरीज की जान बचा सकता है और एक मिनट की देरी उसकी जान को जोखिम में भी डाल सकती है। पढ़ाई के साथ अपनी वैल्यू बढ़ाते रहें। इसे अपग्रेड करते रहें। यहां से हासिल शिक्षा जीवन भर आपके काम आएगी। भले आप पीजी करें या अपना चिकित्सकीय पेशा आरंभ करें। आपका प्रत्येक दिन जिंदगी का नया दिन बनेगा। इसके लिए हमेशा एक्शन में रहें। मौकों का फायदा उठाएं और खुद के प्रति ईमानदार रहने के साथ ही अपने पेशे के प्रति भी ईमानदारी बरतें। दूसरों को आप जितनी खुशी देंगे आपको अपनी खुशी मिलती जाएगी।
एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति जी ने विद्यार्थियों को एसआरएमएस ट्रस्ट की स्थापना, इसका विजन और मिशन की जानकारी दी। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा सामाजिक कार्यों को भी बताया। कहा कि अब दुनिया में आपकी पहचान इसी संस्थान की बदौलत बनेगी। अपने लक्ष्य निर्धारित कीजिए, उन पर फोकस कीजिए और नियमित परिश्रम और अनुशासन से उन्हें हासिल कीजिए। समारोह के अंत में डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम ही आपको संतुष्टि देगा और सफलता की राह प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस बैच 2020 के मेहुल वार्ष्णेय और नंदिनी ने किया। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, डा.राजीव टंडन, डा.जसप्रीत कौर, डा.कृष्ण गोपाल, इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.एलएस मौर्य, डा.अनुज कुमार, डी.डीएन राव, डा.नसीम अख्तर, डा.आरती गुप्ता, चीफ मैट्रन एलियम्मा और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper