एनटीपीसी सिंगरौली में हिंदी पखवाड़ा एवं नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

सोनभद्र,राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा 14-15 सितंबर 2023 को हिंदी दिवस समारोह का प्रारम्भ पुणे, महाराष्ट्र में किया गया| तदनुसार एनटीपीसी सिंगरौली में राजभाषा हिंदी का व्‍यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए 14 सितम्बर से 29 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है | अपने हिंदी दिवस संदेश में श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख एवं अध्यक्ष,नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सोनभद्र ने सभी से मूल रूप में हिंदी में कार्य करने एवं राजभाषा नियमों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है| हिंदी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, गृहिणियों, विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु विभिन्‍न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
इस वर्ष हिंदी भाषा के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने एवं जन सामान्य में नाट्य अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनटीपीसी सिंगरौली के संयुक्त सहयोग से समूहन कला संस्थान द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली कर्मचारी विकास केंद्र प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव दिनांक 17 से 19 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है |

नाट्य महोत्सव की पहली कड़ी में 17 सितम्बर को सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर आधारित “हँसुली” नाटक का मंचन किया जा रहा है जिसकी नाट्यालेख, प्रस्तुति परिकल्पना एवं निर्देशन- सु प्रसिद्ध श्री राज कुमार शाह जी ने की है| दिनांक 18 सितम्बर को अहिल्या प्रसंग पर आधारित “सुन लो स्वर पाषाण शिला के” नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका नाट्यालेख- संतोष कुमार, प्रस्तुति परिकल्पना एवं निर्देशन श्री राज कुमार शाह जी ने की है| 19 सितम्बर को हास्य नाटक “दाखिला डॉट काम” का मंचन किया जाएगा | दाखिला डॉट काम की मूल कहानी- कामता नाथ, रूपांतरण-सुरेश लहरी, प्रस्तुति परिकल्पना एवं निर्देशन सुश्री रोजी मिश्रा जी ने की है|
हिंदी पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय स्तर के नाट्य महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों के भी सम्मिलित होने की उम्मीद है|

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper