एसआरएमएस मेडिकल कालेज में हेमेटोलॉजी अपडेट्स पर दो दिवसीय कांफ्रेंस का समापन

बरेली , 08 मई । एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पैथोलॉजी विभाग की ओर से हेमेटोलॉजी अपडेट्स विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस और वर्कशाप का समापन हो गया । इंडियन एसोसिएशन आफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलाजिस्ट (I.A.P.M.) के यूपी चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस में उद्घाटन सत्र के साथ साइंटिफिक वर्कशाप हुई। इसके दूसरे व अंतिम दिन रविवार को उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली स्थित मैक्स सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल के लैब सर्विसेज के सीनियर डायरेक्टर व एचओडी डा.अनिल हांडू, एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत) डा.एमएस बुटोला, कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डा.तनु अग्रवाल और कांफ्रेंस की आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सुरभि पांडेय ने दीप प्रज्वलन के साथ कांफ्रेंस का उद्घाटन किया। देवमूर्ति जी ने अपने संबोधन में पेशेंट केयर में खून की जांच रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि खून की जांच किए बिना किसी भी बीमारी का इलाज मुश्किल है। सही इलाज के लिए सभी चिकित्सक हेमेटोलॉजी की रिपोर्ट पर निर्भर हैं। जिसके बिना खून की जांच पूरी नहीं हो सकती। अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी के लिए इस क्षेत्र में काम कर रहे चिकित्सकों को भी अपडेट्स पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके लिए यह कांफ्रेंस महत्वपूर्ण योगदान देती है। डा.अनिल हांडू ने इस दो दिवसीय हेमेटोलॉजी अपडेट्स को सफल बताया। उन्होंने कहा कि इससे सभी चिकित्सकों और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में हो रहे रिसर्च की जानकारी मिली है। इससे पहले मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत) डा.एमएस बुटोला ने कांफ्रेंस की जानकारी देने के साथ मेडिकल कालेज की उपलब्धियों से भी सभी को परिचित कराया। उन्होंने कहा कि चेयरमैन देवमूर्ति जी की लीडरशिप में 2002 में स्थापित हास्पिटल ने मेडिकल कालेज का दर्जा हासिल किया और आज यहां पर यूजी और पीजी की पढ़ाई के साथ सुपरस्पेशियलिटी की भी पढ़ाई हो रही है। डा.तनु अग्रवाल ने कांफ्रेंस के संबंध में जानकारी देने के साथ अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रक्त के डिसआर्डर की जानकारी के लिए हेमेटोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका है और ऐसी साइंटिफिक कांफ्रेंस के जरिये हमें इस क्षेत्र में हो रही रिसर्च की जानकारी मिलती है। डा.सुरभि पांडेय ने उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों, फैकेल्टी और विद्यार्थियों का आभार जताया। उद्घाटन सत्र का संचालन डा.प्रिया लोचब ने किया। साइंटिफिक वर्कशाप में मुंबई स्थित टाटा मैमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डा.सुमित गुजराल, दिल्ली स्थित मैक्स सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल के लैब सर्विसेज के सीनियर डायरेक्टर व एचओडी डा.अनिल हांडू, एसजीपीजीआई लखनऊ के एडिशनल प्रोफेसर डा.खलिकुर रहमान, एसजीपीजीआई लखनऊ की एडिशनल प्रोफेसर डा.रुचि गुप्ता, फोर्डिज मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के प्रिंसिपल डायरेक्टर डा.राहुल भार्गव, एम्स नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डा.जसमिता दास ने हेमेटोलॉजी से संबंधित अपनी रिसर्च पर व्याख्यान दिए। इस मौके पर डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डा.शानू गुप्ता, डा.निधि जौहरी, डा.हेमा पंत, डा.रुचि खंडेलवाल, डा.मिलन जायसवाल, डा.वानिका, डा.शुभ्रा कुमारी, डा.शबाना अंसारी, डा.शुभनिता गर्ग, डा.हर्षिता अग्रवाल मौजूद रहे। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper