अजब-गजबलाइफस्टाइल

किस ग्रह का एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर, इस ग्रह का एक साल 165 वर्षों का

शुक्र ग्रह पर दिन सबसे लंबे होते हैं. वहां का एक दिन 5,832 घंटे के बराबर होता है मतलब है कि शुक्र का एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है. ये सूर्य का दूसरा नजदीकी ग्रह है. ये 224.7 पृथ्वी दिनों मे सूर्य की परिक्रमा करता है. शुक्र का नामकरण प्रेम और सौंदर्य की रोमन देवी पर हुआ है. चंद्रमा के बाद ये रात सबसे चमकता दिखने वाला ग्रह है.

मंगल ग्रह का एक दिन करीब करीब पृथ्वी के एक दिन के बराबर होता है. क्या आप अंदाज लगा सकते हैं कि ये कितने घंटे का होता होगा. ये 25 घंटों का होता है. समझा जा सकता है कि मंगल और पृथ्वी के दिन की लंबाई में बहुत साम्य है. ये मंगल ग्रह ही है, जिसके चक्कर हमारा मंगलयान लगा रहा है. मंगल ग्रह बुध, शुक्र और पृथ्वी के बाद दूरी के हिसाब से सूर्य का चौथा ग्रह है. इसे लाल ग्रह के तौर पर भी जाना जाता है.

गुरु ग्रह का आकार प्रकार पृथ्वी से कहीं ज्यादा बड़ा है और इसका एक दिन पृथ्वी के एक दिन की तुलना में आधे से भी कम है. इसका एक दिन 10 घंटे का होता है. इसे बृहस्पति और ज्यूपिटर भी कहते हैं. ये हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इसका द्रव्यमान सूर्य के हजारवें भाग के बराबर तथा सौरमंडल में मौजूद अन्य सात ग्रहों के कुल द्रव्यमान का ढाई गुना है. बृहस्पति के कुल 95 उपग्रह हैं. ये सूर्य की एक पूरी परिक्रमा 11.86 साल में लगाता है.

शनि ग्रह का एक दिन 11 घंटे का होता है यानि अगर हम शनि पर जाएं तो वहां पृथ्वी के करीब दो दिनों के बराबर उसका एक दिन होगा. शनि सूर्य से छठा ग्रह है और बृहस्पति के बाद सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. औसत व्यास में ये पृथ्वी से नौ गुना बड़ा है. शनि और सूर्य के बीच की औसत दूरी 1.4 अरब किलोमीटर से अधिक है. सूर्य के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाने के लिए ये करीब 29.5 साल लेता है.

बचते हैं दो और ग्रह. यूरेनस और नेपच्यून. ये ग्रह सूर्य से सबसे ज्यादा दूर के ग्रह हैं. यूरेनस का एक दिन 17 घंटे का होता है तो नेपच्यून का 16 घंटे का. नेपच्यून का द्रव्यमान पृथ्वी से 17 गुना अधिक है. आप हैरान होंगे कि ये ग्रह सूरज की एक पूरी परिक्रमा करने में कितने साल लेता है. जवाब है 164.79 साल.वहीं यूरेनस का एक साल 84 सालों के बराबर होता है|

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper