देशराज्यविदेश

चीन में वैक्सीन की तीनों डोज लेने वाले भी सुरक्षित नहीं, एक्सपर्ट बोले- जल्द लगवाओ दूसरा बूस्टर शॉट

नई दिल्ली : चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच, संक्रमण से निपटने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक टेंशन में है. कोरोना के केसों में राहत मिलते नहीं दिख रही है. इस बीच, नागरिकों की तरफ से पूछा जा रहा है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए और अब ठीक हो चुके हैं, उनके लिए भी क्या दूसरा बूस्टर शॉट जरूरी है? इस सवाल का चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने ‘हां’ में जवाब दिया है. महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है. एक्सपर्ट ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है.

चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर जनता के सवालों के जवाब दिए और कहा कि COVID-19 से संक्रमित लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है. संयुक्त टीम ने कहा कि जो लोग COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा शॉट लेना चाहिए. अलग-अलग टेक्नोलॉजी (हेट्रोलॉगस वैक्सीन स्ट्रेटजी) का इस्तेमाल करने वाले शॉट्स या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक पूर्व मुख्य महामारी एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने संक्रमण के कारण और समाधान के बारे में बातचीत की और जोर देकर कहा कि अगर लोगों ने अपने पिछले टीके के रूप में इनएक्टिवेटेड वैक्सीन ली है तो चौथा टीका इनएक्टिवेटेड नहीं होना चाहिए, बल्कि अलग टेक्नोलॉजी का होना चाहिए. गुआंगजौ-आधारित मेडिकल एक्सपर्ट जुआंग शिलिहे ने रविवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि सन यात-सेन यूनिवर्सिटी ( Sun Yat-sen University) और कुछ विदेशी रिसर्च भी सामने आए हैं. जिसमें लोगों के लिए मजबूत और बेहतर इम्युनिटी प्रोटेक्शन के उद्देश्य से पता चला है कि इनएक्टिवेटेड वैक्सीन के चार डोज सिर्फ सीमित सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं.

चीन में वैक्सीनेशन में लाई गई तेजी

झुआंग ने कहा कि कई देशों ने बूस्टर के रूप में mRNA वैक्सीन का उपयोग किया है. चीन में हमने वर्तमान में फिर से प्रोटीन-आधारित वैक्सीनों और नेजल स्प्रे इन्फ्लूएंजा वायरस वेक्टर टीकों को बूस्टर के रूप में उपयोग किया है. संयुक्त टीम ने रविवार को डोमेस्टिक कोविड-19 वैक्सीन (CHO Cell) की उपलब्धता भी बढ़ाई है, जो अन्हुई झिफेई लॉन्गकॉम बायोफार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित तीन या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. इस वैक्सीन को वयस्कों के लिए पहले बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दी गई है. ये उन लोगों को लगाई जाएगी, जिन्होंने छह महीने पहले एक ही वैक्सीन के दो शॉट पूरे किए हैं.

बुजुर्गों और हाई रिस्क ग्रुप को दी जा रही है वरीयता

चीन ने अब COVID-19 की दूसरी बूस्टर डोज लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें हाई रिस्क वाले लोग, बुजुर्गों और बीमारियों या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. रविवार को पूरे चीन में वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी दी गई. लोगों को दूसरा बूस्टर शॉट लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. लोग दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग में बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू और शेंजेन, पूर्वी चीन के झेजियांग में हांग्जो, उत्तरी चीन के मंगोलिया इलाके में होहोट, मध्य चीन के हेनान और हुबेई, पूर्वी चीन के शेडोंग और दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान और फुजियान में इंटरनेट के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता कर सकते हैं और वैक्सीन की कैटेगेरी के बारे में पता कर सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper