जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये

बरेली, 21 नवंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में 11 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिलाधिकारी ने समस्त नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी स्टाफ नर्सों का कार्य बहुत ही कठिन है, जिसे आप सभी को बड़ी ही सरलता के साथ करना है।

उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आगे भी लगातार परिश्रम जारी रखें। उन्होंने कहा कि आप सभी स्टाफ नर्स जहां भी जाएं निरंतर सेवा भाव के साथ कार्य करें तथा आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह सहित अन्य स्टाफ नर्स उपस्थित रही।

बरेली से ए सी सक्सेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper