जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 28 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित है उनका वेतन रोका जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों ने गांव को गोद लिया है प्रत्येक माह आवंटित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह में कम से कम 2 बच्चे एन.आर.सी. में भेजे जाएं और जिन बाल विकास परियोजना से एन.आर.सी. में बच्चे भर्ती हेतु नहीं भेजे गये हैं वहां के बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोका जाये। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना क्यारा से एन.आर.सी. में बच्चा भर्ती न कराये जाने पर कारण बताओं नोटिस निर्गत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल विकास परियोजना मझगवां से एक भी बच्चा एन.आर.सी. में भर्ती न कराये जाने के कारण बाल विकास परियोजना अधिकारी का वेतन रोकने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आर.बी.एस. की टीम द्वारा कितने बच्चे रेफरल कराये गये उनकी तीन माह की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी यह जांच करें कि आपकी परियोजना के अन्तर्गत कितने बच्चे सैम कैटेगरी में व कितने बच्चे मैम कैटेगरी में आते है इसकी सूची उपलब्ध करायी जाये।

बरेली से ए सी सकसेना ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper