जिलाधिकारी द्वारा डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण
बरेली ,14 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा कल डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय परिसर में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से पाए गए , जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे । इसके संबंध में ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जाँच करने पर पर्याप्त साक्ष्य मिल गये, जिसमें प्रथम दृष्टया उनका दलाल होना पाया गया । तत्क्रम में उनके विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्रवाई के आदेश परियोजना अधिकारी डूडा को दिए गए। जिसके क्रम में सिटी मजिस्टेट एवं परियोजना अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
