जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
रायबरेली, 22 सितंबर । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन में विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी अधिकारियों से जनपद की खराब सड़कों के कारणों के बारे में गहन पूछताछ की। उन्होंने निर्देश दिया की सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। कृषि उपनिदेशक से किसानों को दी जा रही योजनाओ के विषय में जानकारी ली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गोशालाओ के रख रखाव और उसकी देख भाल के विषय में जानकारी ली और उन्हे निर्देश दिया की सभी गोशालाओ में चारे की पर्याप्त उपलब्धता रहे। संरक्षित पशुओ की ईयर टेगिंग अवश्य कराई जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया की अपने अपने विभागों की समय समय पर समीक्षा करते रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिलाधिकारी वि0 पूजा मिश्रा के अतिरिक्त सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।