उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना में घायल हुये स्कूली बच्चों का जनता अस्पताल में पहुंचकर हाल-चाल जाना

 

बरेली, 12 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ आज सड़क दुर्घटना में घायल हुये स्कूली बच्चों का जनता अस्पताल में पहुंचकर हाल-चाल लिया।

आज सुबह करीब 9ः00 बजे ग्राम दुगना थाना देवरनिया क्षेत्र में गन्ने के ट्रक से साइकिल सवार तीन स्कूली बच्चे (पीयूष पुत्र शिशुपाल, लकी पुत्र कुंवर सिंह व दानिश पुत्र जावेद अली) दुर्घटना में घायल हो गये थे। जो कि जनता अस्पताल में एडमिट कराए गए थे।

घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल जाकर बच्चों का हाल चाल लिया और परिवारीजनों से मिले तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल से एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बच्चों के परीक्षण हेतु भेजी जाये तथा इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper