उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय में हिन्दी दिवस का आयोजन

शाहजहाँपुर, 15 सितंबर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोबस्त में कल हिंदी दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्नातक द्वित्तीय सेमेस्टर की छात्रा अनुराधा ने किया। हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रेनू पाण्डेय ने आज के परिपेक्ष्य में हिंदी की महत्ता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी के पास आज बृहद शब्दावली है, हिंदी एक समर्थ भाषा है। हिंदी विभाग में सहायक आचार्य डॉ. मोना यादव ने हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने हिन्दी भाषा और इसके परिष्कृत प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी न केवल एक बड़े भारतीय तबके की अभिव्यक्ति का मूलभूत माध्यम है बल्कि उसकी क्षमताओं को अधिक कुशलता और निपुणता के साथ बाहर लाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने स्वरचित कविता “जिंदगी” का पाठ भी किया जिसे छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत सराहा गया। छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान भाषण और काव्यपाठ के अंतर्गत विभिन्न कविताएँ प्रस्तुत की जिसमें प्रियांशी, प्रज्ञा, संध्या, वैशाली, निधि, पायल, वैष्णवी, सौम्या ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही छात्र/छात्राओं ने पोस्टर के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाया। शारीरिक शिक्षा के सहायक आचार्य डॉ. महिपाल सिंह ने कहा कि हिंदी दिवस केवल एक दिन नही हर दिन मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के. पी. सिंह तथा कुलसचिव कृष्ण कुमार यादव ने भूरि भूरि प्रशंशा की।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper