डाॅ0 अम्मार रिज़वी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
लखनऊ: डाॅ0 अम्मार रिज़वी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री उ0प्र0 एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इण्डिया माइनारिटीज़ फोरम फाॅर डेमोक्रेसी की अध्यक्षता में एक बैठक आज दिनांक 05.03.2024 को 602-कोरोनेशन बिजवा इस्टेट, 28-पार्क रोड, लखनऊ पर पूर्वान्ह 11.00 बजे सम्पन्न हुयी। बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में प्रो0 एस0पी0 शाक्य, प्रो0 आरिफ अय्यूबी, श्री असलम बेग़, श्री फुरकान बेग, श्री आसिफ जमा रिजवी, श्री शहाबुद्दीन खाॅं, श्री रवि प्रकाश यादव, श्री सै0 जमील हसन नक़वी, श्री ब्रजेष कुमार, श्री अतीक अहमद व अन्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मा0 नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखनऊ लोक सभा संसदीय क्षेत्र से यहां केे अत्यन्त लोकप्रिय नेता, वर्तमान में रक्षा मंत्री भारत सरकार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याषी बनाये जाने की घोषणा पर मा0 नरेन्द्र मोदी जी को फोरम हार्दिक धन्यवाद देता है और मा0 राजनाथ सिंह जी को बधाई। रक्षा मंत्री जी ने लखनऊ के बहुमुखी विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने यहां के आम लोगों से भारत के रक्षा मंत्री होने के बाद भी बराबर सम्बन्ध मजबूत किए हैं। लखनऊ में जिस तेज़ी से विकास हुआ है उसकी मिसाल मिलना मुष्किल है।
डाॅ0 रिज़वी ने कहा कि फोरम के सदस्यगण आगामी लोक सभा चुनाव में श्री राजनाथ सिंह एवं भारती जनता पार्टी के अन्य घोषित प्रत्याषियों को जिताने में तन-मन से लगकर उनकी पूरी मदद करेंगें।