उत्तर प्रदेश

थाना कोन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बमबारी की घटना में 2003 से फरार वांछित 02 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सोनभद्र, एक प्रमुख नक्सली घटना में नक्सली संगठन पीपुल्सवार ग्रुप द्वारा थाना कोन क्षेत्र में 2003 में बमबारी की घटना की गयी थी जिसमें कुछ लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 27/2003 धारा 307, 336, 435, 427, 504 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना में 02 नक्सली छोटेलाल पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी, थाना मांची, सोनभद्र उम्र लगभग 46 वर्ष एवं आदित्य पुत्र डेमन निवासी तिलोखर,थाना चिडतिया, जनपद रोहतास बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिस पर न्यायालय द्वारा दोनों नक्सलियों के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही थी ।
पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी ओबरा के मार्गदर्शन में जनपद में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य व वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 सितम्बर को थाना कोन पर गठित पुलिस टीम द्वारा सक्रियता से, बमबारी की घटना में वांछित 02 नक्सलियों छोटेलाल पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी, थाना मांची, सोनभद्र उम्र लगभग 46 वर्ष दूसरा आदित्य पुत्र डेमन निवासी तिलोखर, थाना चिडतिया,रोहतास बिहार उम्र लगभग 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम लोग पीपुल्सवार ग्रुप नक्सली संगठन से जुड़े हुए है जिसके मुखिया कामेश्वर बैठा हैं। हम संगठन के सक्रिय सदस्य है।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper