Tuesday, October 15, 2024
Latest:
मनोरंजन

द केरल स्टोरी की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन की अगली फिल्म होगी ‘बस्तर’

मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक सुदीप्तो सेन द केरल स्टोरी की सफलता के बाद अब फिल्म बस्तर बनाने जा रहे हैं। फिल्म द केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है जबकि निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्या दती और‍ फिर आतंकी संगठन की कहानी पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद सुदीप्तो सेन अब फिल्म बस्तर बनाने जा रहे हैं। ‘द केरल स्टोरी’ की निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन की जोड़ी फिल्म बस्तर के जरिये फिर से साथ आ रही है।

निर्माताओं ने एक अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ अपने दूसरे सहयोग की घोषणा की जिसमें हम देख सकते हैं कि शांतिपूर्ण माहौल के बीच, फिल्म का टाइटल लाल रंग से रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।कहा जा रहा है कि विपुल अमृतलाल शाह की आगामी फिल्म बस्तर एक और चौंकाने वाली और आंखें खोलने वाली फिल्म है, जो एक और सच्ची घटना से प्रेरित होगी। फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर भी इस बात की गवाही देता है जिसपर लिखा है, एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी। जैसा कि हम टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर में पढ़ सकते हैं जिसमें लिखा है, छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper