नदी में लोगों से भरी नाव पलटी, 5 बच्चों समेत 21 महिलाओं की मौत

अबुजा: नाइजीरियाई शहर सोकोतो में हुई एक नाव दुर्घटना में 21 महिलाएं सहित पांच बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है।

एजेंसी फ्रांस प्रेस ने स्थानीय प्रशासन के एक प्रवक्ता अलियू दंतानी के दिए बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है, ‘यहां के गोताखोराें ने 26 यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें 21 महिलाएं एवं पांच बच्चे हैं।’

दंतानी ने जानकारी दी कि मंगलवार की शाम को यह नाव शगरी नदी में पलट गई। नाव में कितने लोग उपस्थित थे इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है। बचाव अभियान जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
E-Paper