नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आग से बचने एवं बुझाने के उपाय पर कार्यक्रम
बरेली , 31 मई नागरिक सुरक्षा रामपुर बाग पोस्ट ने आज एक जन जागरण का कार्यक्रम कंपनी बाग गांधी उद्यान में आयोजित किया यह कार्यक्रम आग से बचने एवं बुझाने के तरीके के ऊपर था । पोस्ट वार्डन डॉ चारू मेहरोत्रा ने गांधी उद्यान में आने वाले लोगों को घर में लगने वाली बिजली के शॉर्ट सर्किट चिंगारी या गैस के सिलेंडर आदि से लगने वाली आग से फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व क्या बचाव किए जा सकते हैं व घर ,आसपास एवं स्वयं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला इस अवसर पर नेपाल महाराजगंज के मेयर के भाई भी उपस्थित थे जिन्होंने नागरिक सुरक्षा के इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कर बहुत से लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है इस कार्यक्रम में श्री दिनेश यादव जी डिविजनल वार्डन ,अनिल शर्मा आईसीयू वरुण जुनेजा , सलीम भाई ,एडमिन प्रेम , गुरप्रीत कौर, डिप्टी पोस्ट वार्डन हरपाल सिंह, जहीर अहमद एवं एवं वार्डन प्रतिनिधि पंत जी का विशेष सहयोग रहा । जहीर अहमद ने लोगों को घरेलू गैस के सिलेंडर से बचने के उपाय बताएं । कार्यक्रम के अंत में पोस्ट वार्डन डॉ चारू मेहरोत्रा ने सब का धन्यवाद दिया एवं रामपुर बाग पोस्ट के सौरभ कुमार के पिताजी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बरेली से ए सी सक्सेना की रिपोर्ट