उत्तर प्रदेश

पारूल्स ग्रामोफोन में हुई राम का अस्तित्व पर चर्चा

लखनऊ: पारूल्स ग्रामोफोन में आज राम का अस्तित्व पे चर्चा हुई। राम अवतार की आवश्यकता क्यों हुई पे विनिता मिश्रा ने बहुत सुंदर व्याख्य की। Rj प्रतीक ने बताया की युवा वर्ग यदि सोशल मीडिया पे भी धार्मिक रील बना रहे तो क्या बुरा है? कोई तो प्रेरित हो ही रहा। बिनीता शुक्ला ने कहा कि नींव हम अपने बच्चों की कमज़ोर डाल रहे। और ये उम्मीद कर रहे की बच्चे सही आचरण रखें। भाषण, जीवन शैली पे भी चर्चा और सवाल जवाब हुए। दिशा सिंह मध्यस्थ थीं।

पारुल शर्मा का कहना है की हम मंच और माइक के अंतर्गत ऐसे सत्र करते रहेंगे। ये निशुल्क था। इसमें अलका प्रमोद, नीलम यादव, भक्ति शुक्ला, सीमा सिंह, विजय बलानी, आशुतोष त्रिपाठी, ज्योति, प्रगति, सौम्या इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में सभी ने दीप जलाए और प्रसाद में कचौरी सब्जी, बूंदी गृहण किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper