उत्तर प्रदेश

पीईटी परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

रायबरेली,26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, लखनक के माध्यम से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की लिखित परीक्षा दिनांक 26 एवं 29 अक्टूबर 2023 (शनिवार एवं रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जनपद के 28 परीक्षा केन्द्रों आयोजित होगी।
परीक्षा का सफल आयोजन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिनांक 28 अक्टूबर प्रातः 05:00 बजे से सम्बन्धित कार्यवाही समाप्त होने तक जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम नं0 9454418979 स्थापित करते हुए कई अधिकारियों की तैनाती की गयी है। जिनमें डा० रजनीश प्रकाश तिवारी, प्रधानाचार्य,राजकीय इण्टर कालेज मो० नं०- 9415742693, सुरेश कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज हलोर, मो0नं0 9415054521,डा0 विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल परिचमगांव मो० नं० -9621373372 शामिल है।
इंट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल केन्द्र, कलेक्ट्रेट में दिनांक 28 अक्टूबर को 05.00 बजे सांय परीक्षा के सील्ड बक्स जमा होने तक व दिनांक 29 अक्टूबर को प्रातः 05.00 बजे तक परीक्षा के सील्ड बाक्स जमा होने तक तैनात कन्ट्रोल रूम के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वह समय से पूर्व तैनाती स्थल पर पहुंचकर अनवरत प्राप्त सूचनाओं / समस्याओं को एक रजिस्टर में अंकित कर निराकरण करायेंगे। ये लोग अपरिहार्य स्थिति की सूचना तत्काल अपर जिलामजिस्ट्रेट प्रशासन के मो० 945446625,नगर मजिस्ट्रेट के मो0नं0 945441662,अपर पुलिस अधीक्षक के मो0 9454401108 न्याय सहायक प्रथम मो0नं0-7068225254 पर अवगत करायेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper