उत्तर प्रदेश

पेंशनर आधार नंबर, पैन नंबर, ओ0टी0पी0, खाता संख्या या जिस दस्तावेज से आपका व्यक्तिगत डेटा लीक हो सकता है, इत्यादि की सूचना किसी को न दें – मुख्य कोषाधिकारी

बरेली, 30 अगस्त। मुख्य कोषाधिकारी श्री शैलेश कुमार ने बताया कि जनपदों में पेंशनरों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की सूचनायें प्राप्त हो रही हैं। अतः समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि कोषागार, बरेली से किसी भी पेंशनर का आधार नंबर, पैन नंबर, ओ0टी0पी0, खाता संख्या आदि जानने के लिए किसी भी प्रकार का दूरभाष पर सम्पर्क नहीं किया जाता है और न ही किसी भी दशा में कोषागार द्वारा किसी अन्य संस्था अथवा व्यक्ति को आपके लाभ के लिए आपके समक्ष भेजा जाता है। यदि कोई इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा दूरभाष या अन्य माध्यम से आपसे संपर्क करता है तो किसी भी दशा में अपनी व्यक्तिगत सूचना जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, ओ0टी0पी0, खाता संख्या या जिस दस्तावेज से आपका व्यक्तिगत डेटा लीक हो सकता है, इत्यादि की सूचना किसी भी दशा में न दें। इसके पश्चात भी यदि आप द्वारा भ्रमित होकर किसी भी प्रकार की अपनी व्यक्तिगत सूचना या दस्तावेज किसी अन्जान व्यक्ति को दिया जाता है तो इसके लिए कोषागार किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा। यदि किसी भी प्रकार की पेंशन से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी, बरेली से किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper