Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्यार में प्रेमी दे गया धाेखा, रचाने पहुंच रहा था शादी, सर्द रात में दुल्हन के घर के बाहर बैठी रही प्रेमिका

बिजनौर। महिला प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए कड़ाके की ठंड में रविवार पूरी रात दुल्हन के घर पर डटी रही। शादी समारोह से फरार दूल्हा नहीं आया। सोमवार दोपहर शादी की भनक पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। फिर से पुलिस दुल्हन के पक्ष के घर पर पहुंची, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं मिला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

स्योहारा क्षेत्र की एक महिला ने नूरपुर के गांव धमरोला निवासी हरिराज पर शादी के नाम पर तीन वर्ष तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को आरोपित युवक नूरपुर क्षेत्र के गांव शादपुर गुलाल में बारात लेकर गया था। महिला और पुलिस को देख दूल्हा और उसके स्वजन चढ़त बीच में छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। महिला ने दुल्हन के स्वजन को उसकी जानकारी दी।

पीड़िता का कहना है कि लग्न के दौरान भी उसने धमरोला पहुंच कर उन्हें युवक के संबंध में आगाह कर दिया था। इसके बाद भी लड़की पक्ष शादी को तैयार रहा। एसपी की सूचना पर नूरपुर पुलिस गांव में पहुंच गई। महिला के साथ दुल्हन के गांव में रही। आरोपित दूल्हा नहीं आया। फेरों की सूचना भी अफवाह निकली।

प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि उक्त मामले में स्योहारा थाने पर अभियोग पंजीकृत है। उसकी तलाश की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper